श्राद्ध क्या है?
श्राद्ध का अर्थ है श्रद्धा से जो कुछ दिया जाए।
पितृपक्ष में श्राद्ध करने से पितृगण वर्ष भर तक प्रसन्न रहते हैं।
यह प्रश्न स्वाभाविक है कि श्राद्ध में दी गई अन्न सामग्री पितरों को कैसे मिलती है...?
श्राद्ध में दिये गये अन्न को नाम, गौत्र, ह्रदय की श्रद्धा से उच्चारित मन्त्र उनके पास भोजन रूप में उपलब्ध होते है।
श्राद्ध पाँच प्रकार होते है :-
१. नित्य श्राद्ध : प्रतिदिन किया जाने वाला श्राद्ध
२. नैमितकम श्राद्ध : वार्षिक तिथि पर किया जाने वाला श्राद्ध
३. काम्यश्राद्ध : किसी कामना की पूर्ति हेतु किया जाने वाला श्राद्ध
४.वृद्धिश्राद्ध (नान्दीश्राद्ध) : मांगलिक कार्यों , विवाहादि में किया जाने वाला श्राद्ध
५. पावर्ण श्राद्ध: पितृपक्ष ,अमावस्या आदि पर्व पर किया जाने वाला श्राद्ध
सनातन धर्मग्रंथों के अनुसार श्राद्ध के सोलह दिनों में लोग अपने पितरों को जल देते हैं तथा उनकी मृत्युतिथि पर श्राद्ध करते हैं। ऐसी मान्यता है कि पितरों का ऋण श्राद्ध द्वारा चुकाया जाता है।
वर्ष के किसी भी मास तथा तिथि में स्वर्गवासी हुए पितरों के लिए पितृपक्ष की उसी तिथि को श्राद्ध किया जाता है।
अतः श्राद्ध अवश्य करें।
What is Shraadha?
Shraddha means whatever is given with reverence.
The ancestors remain happy throughout the year by performing Shraddha in the Pitrupaksha.
This question is natural, how do the ancestors get the food material given in Shraadh…?
Chants given in the Shraadh with the name, Gautra and reverence of the heart are available to them in food form.
There are five types of Shraadha :-
1. Nitya Shraddha : Daily ritual
2. Naimitakam Shradha : Annual Shraddh
3. Kamya shradha : Shrine to fulfill a wish
4. Vrindishraddh (Nandishradh) : Shradh to be performed in Manglik works, Vivahadi
5. Pavitra Shraddha : Shraddha performed on the festival of Pitripaksha, Amavasya etc.
According to the Sanatan scriptures, during the sixteen days of Shraddha, people give water to their ancestors and perform Shraddha on their death date.
It is believed that the ancestors' debt is repaid by Shraddha.
For ancestors who have died in any month and date of the year, the same date of Pitrupaksha is performed.
Therefore, do Shradha its our ritual.
Comments
Post a Comment