गोत्र क्या है?

पिता का गोत्र पुत्री को प्राप्त नही होता, आइए जानें क्यों ?



सर्वप्रथम एक बात अवश्य जानलें कि स्त्री में गुणसूत्र XX होते है और पुरुष में XY होते है ।

इन दोनों स्त्री व पुरुष की सन्तति में हमने माना कि पुत्र उत्पन्न हुआ (xy गुणसूत्र). इस पुत्र में y गुणसूत्र पिता से ही आया यह तो निश्चित ही है क्योंकि माता में तो y गुणसूत्र होता ही नही और यदि पुत्री हुई तो (xx गुणसूत्र). यह गुण सूत्र पुत्री में माता व् पिता दोनों से आये है ।

One must first know that chromosomes are XX in females and XY in males.

In the issue of both men and women, we assumed that a son was born (XY chromosome). In this son, the y chromosome came from the father, it is definitely because the mother does not have the y chromosome and if the daughter is (xx chromosome). This quality has come from both parents in the sutra daughter.

■ XX गुणसूत्र

XX गुणसूत्र अर्थात पुत्री . XX गुणसूत्र के जोड़े में एक x गुणसूत्र पिता से तथा दूसरा X गुणसूत्र माता से आता है . तथा इन दोनों गुणसूत्रों का संयोग एक गांठ सी रचना बना लेता है जिसे Crossover कहा जाता है ।

■ XX chromosome

XX chromosome means daughter. In XX chromosome pairs, one x chromosome comes from the father and the other X chromosome comes from the mother. And the combination of these two chromosomes creates a knot called crossover.

■ XY गुणसूत्र

XY गुणसूत्र अर्थात पुत्र, पुत्र में Y गुणसूत्र केवल पिता से ही आना संभव है क्योंकि माता में तो Y गुणसूत्र होता ही नही है और दोनों गुणसूत्र असमान होने के कारण पूर्ण Crossover नही हो पाता केवल 5% तक ही होता है । और 95% Yगुणसूत्र ज्यों का त्यों (intact) ही रहता है । तो महत्त्वपूर्ण Y गुणसूत्र हुआ। क्यू की Y गुणसूत्र के विषय में हम निश्चिंत है कि यह पुत्र में केवल पिता से ही आया है ।

■ XY chromosome


The XY chromosome means that the son, the Y chromosome in the son is only possible from the father because the mother does not have the Y chromosome and the complete crossover is only 5% due to uneven chromosome. And 95% of the Y chromosome remains intact. So the important Y chromosome happened. Regarding Q's Y chromosome, we are sure that it has come from the father only in the son.

बस इसी Y गुणसूत्र का पता लगाना ही गौत्र प्रणाली का एकमात्र उदेश्य है जो हजारों/लाखों वर्षों पूर्व हमारे ऋषियों ने जान लिया था ।

Just finding this Y chromosome is the only purpose of the Gotra system, which our sages knew thousands/millions of years ago.

■ वैदिक गोत्र प्रणाली और Y गुणसूत्र ।

■ Vedic gotra system and the Y chromosome.

अब तक हम यह समझ चुके है की वैदिक गोत्र प्रणाली ये गुणसूत्र पर आधारित है अथवा Y गुणसूत्र को ट्रेस करने का एक माध्यम है। उदाहरण के लिए यदि किसी व्यक्ति का गोत्र कश्यप है तो उस व्यक्ति में विधमान Y गुणसूत्र कश्यप ऋषि से आया है या कश्यप ऋषि उस Y गुणसूत्र के मूल है। चूँकि Y गुणसूत्र स्त्रियों में नही होता यही कारण है कि विवाह के पश्चात स्त्रियों को उसके पति के गोत्र से जोड़ दिया जाता है ।

By now we have understood that the Vedic gotra system is based on this chromosome or a means of tracing the Y chromosome. For example, if the gotra of a person is Kashyapa, then the Y chromosome in that person came from Kashyapa Rishi or Kashyapa Rishi is the origin of that Y chromosome. Since the Y chromosome is not present in women, this is the reason that after marriage, women are attached to their husband's gotra.

◆ वैदिक/ हिन्दू संस्कृति में एक ही गोत्र में विवाह वर्जित होने का मुख्य कारण यह है कि एक ही गोत्र से होने के कारण वह पुरुष व् स्त्री भाई बहिन कहलाये क्योकि उनका पूर्वज एक ही है ।

In Vedic / Hindu culture, the main reason for marriage is prohibited in the same gotra is that due to being from the same gotra, they should be called male and female brothers and sisters because their ancestor is the same.

परन्तु ये थोड़ी अजीब बात नही है क्या ? कि जिन स्त्री व् पुरुष ने एक दुसरे को कभी देखा तक नही और दोनों अलग अलग देशों में परन्तु एक ही गोत्र में जन्मे , तो वे भाई बहिन हो गये .?

But isn't it a little strange? That women and men who have never seen each other and both were born in different countries but in the same tribe, then they became brothers and sisters.

◆ इसका मुख्य कारण एक ही गोत्र होने के कारण गुणसूत्रों में समानता का भी है । आज की आनुवंशिक विज्ञान के अनुसार यदि समान गुणसूत्रों वाले दो व्यक्तियों में विवाह हो तो उनकी सन्तति आनुवंशिक विकारों का साथ उत्पन्न होगी ।

The main reason for this being the same gotra is also the similarity in chromosomes. According to today's genetic science, if two people with the same chromosome are married, then their children will be born with genetic disorders.

◆ऐसे दंपत्तियों की संतान में एक सी विचारधारा, पसंद, व्यवहार आदि में कोई नयापन नहीं होता। ऐसे बच्चों में रचनात्मकता का अभाव होता है। विज्ञान द्वारा भी इस संबंध में यही बात कही गई है कि सगौत्र शादी करने पर अधिकांश ऐसे दंपत्ति की संतानों में अनुवांशिक दोष अर्थात् मानसिक विकलांगता, अपंगता, गंभीर रोग आदि जन्मजात ही पाए जाते हैं। शास्त्रों के अनुसार इन्हीं कारणों से सगौत्र विवाह पर प्रतिबंध लगाया गया था।

There is no newness in the same ideology, choice, behavior, etc. in the children of such couples. Such children lack creativity. The same thing has been said by science in this regard that genetic defects i.e. mental disability, disability, serious diseases, etc. are found congenital in most of the couple's children after getting married. According to the scriptures, sole marriage was banned for these reasons.

गौत्र संवहन
Gotra Convection

◆ इस गोत्र का संवहन यानी उत्तराधिकार पुत्री को एक पिता प्रेषित न कर सके, इसलिये विवाह से पहले ही कन्यादान कराया जाता है और गोत्र मुक्त कन्या का पाणिग्रहण कर भावी वर अपने कुल गोत्र में उस कन्या को स्थान देता है, यही कारण था कि विधवा विवाह भी स्वीकार्य नहीं था। क्योंकि, कुल गोत्र प्रदान करने वाला पति तो मृत्यु को प्राप्त कर चुका है।

The convenience of this gotra means that the succession cannot send a father to the daughter, so the marriage is done before the marriage and the gotra is married to the free girl and the future groom gives that girl a place in their clan, that is why the widow Marriage was also not acceptable. Because the husband who provides the total gotra has already died.

◆ इसीलिये, कुंडली मिलान के समय वैधव्य पर खास ध्यान दिया जाता और मांगलिक कन्या होने से ज्यादा सावधानी बरती जाती है।

◆ Therefore, special attention is given to legalism at the time of horoscope matching, and more care is taken than being a manly woman.

◆ आत्मज़् या आत्मजा का सन्धिविच्छेद तो कीजिये।


आत्म+ज या आत्म+जा ।

आत्म=मैं, ज या जा =जन्मा या जन्मी अर्थात उत्पन्न। 

यानी जो मैं स्वयं ही जन्मा या जन्मी हूँ।

◆ यदि पुत्र है तो 95% पिता और 5% माता का सम्मिलन है। यदि पुत्री है तो 50% पिता और 50% माता का सम्मिलन है। फिर यदि पुत्री की पुत्री हुई तो वह डीएनए 50% का 50% रह जायेगा, फिर यदि उसके भी पुत्री हुई तो उस 25% का भी 50% डीएनए रह जायेगा, इस तरह से सातवीं पीढ़ी में पुत्री के जन्म में यह परसेंटेज घटकर 1℅ से भी कम लगभग 0.75% रह जायेगा।

◆ If there is a son, then 95% of the fathers and 5% of the mothers are included. If the daughter is there then 50% father and 50% mother is included. Then if the daughter is a daughter, then that DNA will be 50% of 50%, then if she also has a daughter, then 50% of that 25% will also remain DNA, so in the seventh generation, this percentage will decrease to 1% in the birth of a daughter. Less than 0.75% will remain.

◆ अर्थात, एक पति-पत्नी का ही डीएनए सातवीं पीढ़ी तक पुनः पुनः जन्म लेता रहता है, और यही है सात जन्मों का साथ।

◆ That is, the DNA of a husband and wife keeps being born again till the seventh generation, and this is with seven births.

◆ लेकिन, जब पुत्र होता है तो पुत्र का गुणसूत्र पिता के गुणसूत्रों का 95% गुणों को अनुवांशिकी में ग्रहण करता है और माता का 5% (जो कि किन्हीं परिस्थितियों में 1 % से कम भी हो सकता है) डीएनए ग्रहण करता है, और यही क्रम अनवरत चलता रहता है, जिस कारण पति और पत्नी के गुणों युक्त डीएनए बारम्बार जन्म लेते रहते हैं, अर्थात यह जन्म जन्मांतर का साथ हो जाता है।

◆ However, when there is a son, the chromosome of the son inherits 95% of the chromosome of the father in genetics and 5% of the mother (which can be less than 1% under any circumstances) DNA. This sequence continues uninterrupted, due to which the DNA containing the qualities of husband and wife keeps on taking birth again and again, that is, this birth coincides with birth.

इसीलिये, अपने ही अंश को पित्तर जन्मों जन्म तक आशीर्वाद देते रहते हैं और हम भी अमूर्त रूप से उनके प्रति श्रद्धा भाव रखते हुए आशीर्वाद ग्रहण करते रहते हैं, और यही सोच हमें जन्मों तक स्वार्थी होने से बचाती है, और सन्तानों की उन्नति के लिये समर्पित होने का सम्बल देती है।

That is why, we keep blessing our own part till the birth of fathers, and we also keep receiving blessings in an abstract way with reverence towards them, and this thinking keeps us from being selfish till births, and for the advancement of children. Enables you to dedicate.

■ एक बात और, माता पिता यदि कन्यादान करते हैं, तो इसका यह अर्थ कदापि नहीं है कि वे कन्या को कोई वस्तु समकक्ष समझते हैं, बल्कि इस दान का विधान इस निमित किया गया है कि दूसरे कुल की कुलवधू बनने के लिये और उस कुल की कुल धात्री बनने के लिये, उसे गोत्र मुक्त होना चाहिये। डीएनए मुक्त हो नहीं सकती क्योंकि भौतिक शरीर में वे डीएनए रहेंगे ही, इसलिये मायका अर्थात माता का रिश्ता बना रहता है, गोत्र यानी पिता के गोत्र का त्याग किया जाता है। तभी वह भावी वर को यह वचन दे पाती है कि उसके कुल की मर्यादा का पालन करेगी यानी उसके गोत्र और डीएनए को करप्ट नहीं करेगी, वर्णसंकर नहीं करेगी, क्योंकि कन्या विवाह के बाद कुल वंश के लिये रज् का रजदान करती है और मातृत्व को प्राप्त करती है। यही कारण है कि हर विवाहित स्त्री माता समान पूज्यनीय हो जाती है।
यह रजदान भी कन्यादान की तरह उत्तम दान है जो पति को किया जाता है। यह शुचिता अन्य किसी सभ्यता में दृश्य ही नहीं है।

■ One more thing, if parents donate kanyadaan, it does not mean that they consider the girl as something equal, but the law of this donation is meant to be the kulvadhu of the second clan and that clan In order to become a total female, she must be gotra-free. DNA cannot be free because they will remain DNA in the physical body, so the relationship between the mother and the mother remains, the gotra i.e. the gotra of the father is discarded. Only then is she able to promise the future groom that she will abide by the dignity of her family, that is, she will not corrupt her gotra and DNA, will not do varnaskar, because the girl, after marriage, gives the raj to the clan and gets motherhood. Does. This is the reason that every married woman becomes venerable as a mother. This Razdan is also a good donation like Kanyadaan which is done to the husband. This purity is not visible in any other civilization.

Comments

Popular posts from this blog

पांडवों की मशाल

सुविचार

सिगिरिया पर्वत यानी रावण का महल